आप अपने दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को किसी ना किसी दुकान से खरीदते होंगे । इन दुकानों से खरीदारी करने पर आपको जीवन में किसी भी प्रकार की सुरक्षा की गारण्टी नहीं मिलती है। परन्तु अब आपके बीच एक ऐसी संस्था आयी है जहाँ से प्रतिमाह कम से कम 1000 रुपये धनराशि की खरीदारी करने पर आपके परिवार को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, चिकित्सकीय सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करती है। आपके खरीदारी से प्राप्त लाभांस से संस्था आपके परिवार को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करेगी:-
1- शैक्षिक लाभ :- संस्था द्वारा संचालित किसी भी तकनीकी प्रबन्धन, मेडिकल तथा पैरा मेडिकल शिक्षण संस्थान में पहले संस्था सदस्यों के बच्चों का ही प्रवेश लिया जायेगा। संस्था के किसी भी फीस में संस्था सदस्यों के बच्चों की 50 प्रतिशत फीस माफ होगी।
2- रोजगारपरक शिक्षण-प्रशिक्षण:- संस्था अपने सदस्यों व उनके बच्चों के रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर कोर्स तथा अन्य तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। शिक्षण-प्रशिक्षण के पश्चात् देश-विदेश में उनके रोजगार का प्रबन्ध करेगी। विभिन्न कम्पनियों से आये हुए रोजगार प्रस्ताओं में भी पहले सदस्यों या उनके बच्चों का ही प्रवेश लिया जायेगा। शेष बचे रिक्त स्थानों पर अन्य बच्चों को नियुक्ति दी जायेगी।
3- आर्थिक लाभः– ऐसे सदस्य या उनके बच्चे जो संस्था से प्रशिक्षण लेकर नौकरी नहीं करना चाहते स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो संस्था उन्हें सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों से ऋण की व्यवस्था करायेगी व उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने का हर सम्भव सहयोग करेगी। ?
4- चिकित्सकीय लाभ:- संस्था द्वारा संचालित चिकित्सालयों में सदस्यों या उनके परिवार के लोगों को (पति-पत्नी, माता-पिता व बच्चे) डाक्टरों की फीस में 100 प्रतिशत, सिजेरियन चिकित्सा में 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक, डायग्नोसिस व लैब जाँच में 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत, तथा दवाओं में 10 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छूट मिलती रहेगी।
5- आपातकालीन लाभः– यदि दुर्भाग्यवश सदस्य या सदस्य दम्पत्ति जो परिवार में आय अर्जन के माध्यम हैं की दुर्घटना या बिमारी से मृत्यु या पूर्ण विकलांगता आ जाती है और उनके बच्चे नाबालिक हैं, तो उनके बच्चों के बालिग होने तक (21 वर्ष) संस्था की तरफ से सभी सेवायें निःशुल्क होंगी। बच्चें यदि प्रतिभाशाली किस्म के हैं तो यह सुविधा उन्हें 25 वर्ष तक मिलती रहेगी। यदि बच्चों का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है तो संस्था उन्हें पूरी तरह अपने संरक्षण में ले लेगी। यही सुविधा निराश्रित बुजुर्गों के लिए भी मिलती रहेगी।
संस्था की सदस्यता की शर्तें
कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो वह ट्रस्ट का सदस्य बन सकता है। संस्था से लाभ लेने के लिए प्रत्येक सदस्य को प्रति माह संस्था द्वारा निर्धारित धनराशि की खरीदारी करनी होगी। इस खरीदारी से प्राप्त लाभांश को संस्था अपने सदस्यों के कल्याण पर खर्च करेगी।
कोई ऐसा सदस्य जो प्रतिमाह नियमित रूप से खरीदारी नहीं कर रहा है, और उस लेप्स महीने में लाभ लेना चाह रहा है तो उस बीच संस्था द्वारा कोई लाभ देय नहीं होगा। उसे आगे का लाभ लेने के लिए लेप्स महीने की खरीदारी भी करनी होगी। यदि 06 महीने लगातार खरीदारी नहीं होती है तो सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी। अनियमित खरीदारी की वजह से समाप्त हुई सदस्यता पुनः प्राप्त नहीं होगी। स्थायी सरकारी कर्मचारी मेम्बर नहीं बनाये जायेंगे , क्योंकि उन्हें सरकार द्वारा सभी सुरक्षा मिली हुई हैं।
सदस्यता समाप्ति की शर्तेें
निम्न परिस्थितियों में किसी भी सदस्य की सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी:-
1- किसी भी ऐसी गतिविधियों में सम्मिलित होने पर जिससे देश तथा समाज को हानि पहुँचती है। जैसे- आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी इत्यादि।
2- संस्था से किसी तथ्यात्मक जानकारी छिपाने पर।
3- संस्था के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने पर।
4- लगातार अनियमित खरीदारी करने पर।
हम इस संस्था का सदस्य क्यों बनें ?
निम्न लाभ लेने के लिए आप संस्था का सदस्य अवश्य बनें:-
1- अपने तथा अपने परिवार की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, चिकित्सकीय सुरक्षा के लिये।
2- अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए।
3- किसी दुःख की स्थिति में आसानी से उबरने के लिए।
4- अपने तथा अपने बच्चों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने के लिए।
5-न्यूनतम सेवा शुल्क में बेहतर शिक्षण-प्रशिक्षण तथा चिकित्सकीय
सेवाओं को लेने के लिए।
6- एक राष्ट्रभक्त जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने परिवार, समाज तथा
देश के विकास में सामूहिक प्रयास करने के लिए।
नोट:-
1- संस्था प्रबन्धन समय व परिस्थितियों के आधार पर आवश्यकतानुसार उपरोक्त नियमों-विनियमों में संशोधन, उन्मूलन करने व नयी योजनाओं को लागू करने का अधिकार रखती है।
2- किसी भी वाद-विवाद का समाधान गोरखपुर न्यायालय के
अधीन होगा।